Jamshedpur News : बंटी सिंह ने फिर जारी किया वीडियो, टाटा संस की सराहना, यूनियन पर साधा निशाना

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स कंपनी से निलंबित ''बाइ सिक्स'' कर्मचारियों के नेता बंटी सिंह ने मंगलवार सुबह एक नया वीडियो पोस्ट किया.

By RAJESH SINGH | January 7, 2026 1:13 AM

जिओ ग्रेड समझौते पर यूनियन को घेरा, कानूनी लड़ाई का किया ऐलान

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स कंपनी से निलंबित ””बाइ सिक्स”” कर्मचारियों के नेता बंटी सिंह ने मंगलवार सुबह एक नया वीडियो पोस्ट किया. 4 मिनट 51 सेकंड के इस वीडियो संदेश में बंटी सिंह ने यूनियन के हालिया ””जिओ ग्रेड”” समझौते पर तीखे सवाल दागे हैं और एक-दो दिनों के भीतर शहर लौटने की बात कही है. दिलचस्प बात यह रही कि बंटी सिंह ने टाटा मोटर्स प्रबंधन के प्रति नरम रुख दिखाते हुए कहा कि टाटा मोटर्स एक बड़ी कंपनी है और उसका दिल बहुत बड़ा है, जिसे पूरी दुनिया ने कोविड काल में देखा. उन्होंने संकेत दिया कि समस्या कंपनी के साथ नहीं, बल्कि यूनियन के समझौतों और उनकी कार्यशैली के साथ है. बंटी सिंह ने सीधे तौर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व को निशाने पर लेते हुए कहा कि ””जिओ ग्रेड”” के नाम पर कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया गया है. उन्होंने सवाल किया कि एक साथ काम करने वाले अप्रेंटिस और बाइ सिक्स कर्मचारियों के वेतन में इतना बड़ा अंतर क्यों है. बंटी के अनुसार एक को 60 हजार और दूसरे को 30 हजार रुपये का वेतन देना तर्कसंगत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस समझौते में कर्मचारियों से कोई सुझाव नहीं लिया गया.

हाइकोर्ट के आदेश पर गुमराह करने का आरोप

वीडियो में बाई सिक्स कर्मचारी अफसर जावेद के मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्थायीकरण का मामला हाइकोर्ट तक गया और निर्णय भी पक्ष में आया. लेकिन यूनियन ने आदेश को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और कर्मचारियों को गुमराह किया. बंटी ने कहा कि वह अपने वकील के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं और मजदूरों को उनका हक दिलाकर रहेंगे.

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व बंटी सिंह ने कमर में लाइसेंसी पिस्तौल लगाये हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इसके बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी डीएसपी और टेल्को थानेदार से मुलाकात कर महामंत्री की सुरक्षा पर चिंता जतायी थी. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस और खुफिया विभाग भी इस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है