Jamshedpur News : परसुडीह : सरकारी बोर्ड तोड़ने पर केस करने का निर्देश
Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल मेन रोड से सटे इलाके में अतिक्रमण हटाने के बाद लगाये गये सरकारी बोर्ड तोड़ने पर केस करने का निर्देश दिया गया है.
Jamshedpur News :
परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल मेन रोड से सटे इलाके में अतिक्रमण हटाने के बाद लगाये गये सरकारी बोर्ड तोड़ने पर केस करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश जमशेदपुर सीओ ने सीआइ को दिया है. गत माह जमशेदपुर अंचल प्रशासन की टीम ने परसुडीह कुंडू भवन के बगल में अतिक्रमण हटाने के बाद सरकारी बोर्ड लगाया गया था. कुछ दिन बाद ही एक बोर्ड कोई ले गया. हल्का कर्मचारी ने इसकी रिपोर्ट सीआइ को दी थी. सीआइ ने वस्तुस्थिति की रिपोर्ट सीओ को दी. सीओ ने गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आसामाजिक तत्व के खिलाफ परसुडीह थाना में केस करने के लिए सीआइ को निर्देश दिया. खबर लिखे जाने तक मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा सका था. वहां अंचल प्रशासन ने दोबारा बोर्ड लगाने की भी बात कही है. इससे पहले बिरसानगर व हुरलुंग में लगाये गये सरकारी बोर्ड को भी आसामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
