Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण, वाशिंग लाइन में गंदगी और अव्यवस्था देख अधिकारियों को लगायी फटकार

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण कुमार हुरिया ने टाटानगर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. मंगलवार को वे सड़क मार्ग से टाटानगर पहुंचे और सीधे रेलवे वाशिंग लाइन में पहुंच गये.

By RAJESH SINGH | January 7, 2026 1:15 AM

एर्नाकुलम एक्सप्रेस हादसे के बाद दिखायी सख्ती, खामियों को दूर करने का निर्देश

वाशिंग लाइन पर गंदगी एवं इधर-उधर उगी झाड़ियों की तस्वीर मोबाइल से ली

Jamshedpur News :

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण कुमार हुरिया ने टाटानगर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. मंगलवार को वे सड़क मार्ग से टाटानगर पहुंचे और सीधे रेलवे वाशिंग लाइन में पहुंच गये. निरीक्षण के दौरान वाशिंग लाइन में गंदगी, ट्रैक के आसपास उगी झाड़ियां और रख-रखाव में खामियां देखकर डीआरएम ने नाराजगी जतायी और मोबाइल से तस्वीरें लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी. 29 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के एलामंचिली स्टेशन के पास टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो एसी कोचों में आग लगने की घटना को गंभीरता से लेते हुए डीआरएम ने वाशिंग लाइन नंबर दो पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन की एसी बोगी का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान बोगी के रख-रखाव और जांच प्रक्रिया की समीक्षा की गयी. फिल्टर मशीन निकालकर एयर प्रेशर से सफाई की स्थिति की जांच की गयी, लेकिन एयर प्रेशर काम नहीं करने पर डीआरएम ने कड़ी नाराजगी जतायी और तत्काल सुधार के निर्देश दिये. इसके बाद वाशिंग लाइन नंबर एक पर खड़ी पैंट्री कार की बोगी में चढ़कर निरीक्षण किया गया. ट्रैक पर गंदगी और अव्यवस्थित झाड़ियों को देख डीआरएम ने मौके पर ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करायी. एयर प्रेशर बहाल होने के बाद स्वयं मौजूद रहकर फिल्टर की सफाई करायी.

निरीक्षण के बाद डीआरएम पैदल ही वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी कार्यालय पहुंचे और व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इसके उपरांत उप मुख्य अभियंता (निर्माण) कार्यालय में करीब आधे घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक कर स्टेशन री-डेवलपमेंट योजना और लगभग दो वर्षों से लंबित ओवरब्रिज निर्माण कार्य की प्रगति, नक्शे और तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है