Jogga Annual Principal Meeting : मोतीलाल व काशीडीह हाई स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

जमशेदपुर. जमशेदपुर ओल्ड गर्ल्स एंड गाइज एसोसिएशन (जोगा) की वार्षिक प्रिसिंपल मीटिंग सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई.

By NESAR AHAMAD | April 21, 2025 9:40 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर ओल्ड गर्ल्स एंड गाइज एसोसिएशन (जोगा) की वार्षिक प्रिसिंपल मीटिंग सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता डेजी इरानी ने की. बैठक में जोगा द्वारा आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्कूलों पुरस्कृत किया गया. बालक वर्ग में काशीडीह हाई स्कूल (12 अंक) ओवरऑल चैंपियन बना. मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (10 अंक) उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (12 अंक) विजेता व केपीएस गम्हरिया (10 अंक) उपविजेता रहा. बैठक में जोगा के वार्षिक कैलेंडर पर भी चर्चा की गयी. 2025-26 कैलेंडर की शुरुआत जून से होगी. इस दौरान कुल नौ अलग-अलग खेलों का आयोजन होगा. बैठक में 22 स्कूलों की प्रिसिंपल मौजूद रहे. मौके पर टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, विभूति अडेसरा व जोगा उपाध्यक्ष फिरोज खान व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है