Jamshedpur news. साकची में प्रस्तावित विधेयक के विरोध में झामुमो ने केंद्र की भाजपा का पुतला दहन किया

झामुमो के नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और आक्रोश प्रकट किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 24, 2025 8:36 PM

Jamshedpur news.

झामुमो केंद्रीय समिति के आह्वान पर जिला समिति ने रविवार को साकची में केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की. साथ ही उसे जनविरोधी पार्टी बताया. इस दौरान झामुमो जिला समिति के संयोजक मंडली प्रमुख बाघराय मार्डी ने बताया कि 20 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा एक विधेयक लाया गया. जिसमें प्रस्तावित बिल में ये लिखा है कि अगर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या किसी मंत्री पर ऐसी धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज होता है, जिनमें 5 साल या उससे ज्यादा सजा का प्रावधान है, तो ऐसी स्थिति में गिरफ्तार होने के 31वें दिन उन्हें अपना पद छोड़ना होगा और अगर वो ऐसा नहीं करेंगे, तो गिरफ्तारी के 31वें दिन खुद-व-खुद इस पद से उन्हें हटा दिया जायेगा. इस तरह के विधेयक को पेश करने के पीछे केंद्र सरकार की बड़ी साजिश है, इसलिए झामुमो ऐसे विधेयक का पुरजोर विरोध करता है. केंद्र सरकार विधेयक का दुरुपयोग कर किसी भी जनप्रतिनिधि को केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा 30 दिनों से अधिक समय के लिए न्यायिक हिरासत में भेज कर जनता द्वारा दिये गये जनादेश का अपमान करते हुए संबंधित जनप्रतिनिधि को इस्तीफा देने या पद छोड़ने के लिए बाध्य किया जायेगा. झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल ने कहा कि प्रस्तावित विधेयक को लेकर झारखंड ही नहीं अन्य राज्यों में भी भाजपा के प्रति गहरा रोष व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है