JHARKHAND YOUTH BOXING CHAMPIONSHIP : झारखंड यूथ स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 21 से आदित्यपुर में

सरायकेला-खरसावां जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की मेजबानी में 21-23 मार्च तक झारखंड यूथ स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप (बालक-बालिका) का आयोजन किया जोयगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:38 PM

जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की मेजबानी में 21-23 मार्च तक झारखंड यूथ स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप (बालक-बालिका) का आयोजन किया जोयगा. प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर सरायकेला-खरसावां जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की बैठक सर्किट हाउस (जमशेदपुर) में संपन्न हुई. बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह, सरायकेला-खरसावां बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, सचिव आरके वर्मा मौजूद थे. बैठक के बाद सचिव आरके वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन आदित्यपुर स्थित मलखान सिंह पंडाल के प्रांगण में किया जायेगा. इसके लिए यहां पर रिंग लगाया जायेगा. प्रतियोगिता में पूरे राज्य से कुल 190 प्रतिभागी (बालक-बालिका) हिस्सा लेंगे. दस अलग-अलग भार वर्ग में बालक व बालिका बॉक्सर जोर आजमाइश करते दिखेंगे. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जेबीए के अध्यक्ष उत्तम सिंह व सचिव आनंद बिहारी दुबे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है