40वीं सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड की दीप्ति कुमारी बनीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियन

झारखंड के जोन्हा की दीप्ति कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया और राष्ट्रीय चैंपियनशिप बनीं. कोमोलिका बारी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र के पार्थ सुशांत ने खिताब अपने नाम किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2021 11:15 AM

Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (निसार) : झारखंड के जोन्हा की दीप्ति कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 40वीं सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप के महिला वर्ग का खिताब जीत लिया है. दीप्ति कुमारी ने रिकर्व महिला वर्ग के व्यक्तिगत फाइनल में झारखंड की ही कोमोलिका बारी को हराया. मैच के शुरू में कोमोलिका बारी से पिछड़ने वाली दीप्ति कुमारी ने बेहतरीन वापसी करते हुए 7-3 (सेट प्वाइंट) से मुकाबले को अपने नाम किया और राष्ट्रीय चैंपियनशिप बनीं.

कोमोलिका बारी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र के पार्थ सुशांत ने खिताब अपने नाम किया. फाइनल में पार्थ ने एसएससीबी के सुखचैन सिंह को 7-3 से मात दी. मध्यप्रदेश के अमित को कांस्य पदक हासिल हुआ. रिकर्व मिक्स्ड टीम वर्ग में भी झारखंड को स्वर्ण पदक हासिल हुआ. कोमोलिका व जयंत तालुकदार की जोड़ी ने यूपी के सचिन वेदवान व मधु वेदवान की जोड़ी को मात दी.

Also Read: झारखंड में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण को लेकर महासम्मेलन में क्या बोले वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

आपको बता दें कि पूरे भारत में तीरंदाजी को राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) प्रमोट कर रहा है. इस खेल के विकास के लिए एनटीपीसी ने 2018 में ऑर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया से हाथ मिलाया था. इस खेल के विकास पर एनटीपीसी द्वारा लगभग 13 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. दिसंबर से नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट (एनआरटी) की भी वापसी होगी. जो एक हाइप्राइज मनी इवेंट है.

Also Read: Jharkhand News:आर्चरी एसोसिएशन के पदाधिकारी गुंजन एब्रोल बोले-दिसंबर में फिर से होंगे नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version