Monsoon Session: झारखंड के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने की थी इस पद पर अयोग्य की नियुक्ति, सरयू राय के सवाल पर आया जवाब

Jharkhand Monsoon Session: झारखंड के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जानबूझकर राहुल कुमार नामक गैर सरकारी व्यक्ति को झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल का प्रभारी निबंधक सह सचिव नियुक्त किया था. वह इस पद के लिए अयोग्य थे. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य विभाग ने यह स्वीकार किया है, लेकिन इस मामले में कार्रवाई पर विभाग ने चुप्पी साध ली है.

By Guru Swarup Mishra | August 25, 2025 3:36 PM

Jharkhand Monsoon Session: झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने विधानसभा के मानसून सत्र में सोमवार को स्वीकार किया कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जानबूझकर राहुल कुमार नामक गैर सरकारी व्यक्ति को झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल का प्रभारी निबंधक सह सचिव नियुक्त कर दिया था, जो इस पद के लिए अयोग्य थे. जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य विभाग ने स्वीकार किया कि अयोग्य पाए जाने के कारण राहुल कुमार का फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन (निबंधन) एवं ट्रिब्यूनल निबंधन को झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने रद्द कर दिया है. विधायक सरयू राय के कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी है.

कार्रवाई पर स्वास्थ्य विभाग ने साधी चप्पी


विभागीय जांच में यह साबित हो गया है कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने योग्य सरकारी फार्मासिस्ट की सूची उपलब्ध कराए जाने के बावजूद अयोग्य व्यक्ति राहुल कुमार को नियुक्त कर लिया था, जो गैर सरकारी व्यक्ति था.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Monsoon Session: पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

हंगामे के कारण प्रश्न पर नहीं हो सका वाद-विवाद


विधायक सरयू राय ने पूछा था कि एक गैर सरकारी अयोग्य फार्मासिस्ट को झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल का निबंधक सह सचिव नियुक्त करने का षडयंत्र रचनेवाले दोषियों के विरूद्ध सरकार कब तक दंडात्मक कार्रवाई करना चाहती है? इस प्रश्न के उत्तर में सरकार ने इतना ही माना कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अयोग्य व्यक्ति की नियुक्ति की गयी थी. इसके लिए दोषियों पर कार्रवाई करने के बारे में सरकार ने चुप्पी साध ली और कोई उत्तर नहीं दिया. विधानसभा में हल्ला-हंगामा के कारण सत्र स्थगित हो गया. इसलिए इस प्रश्न पर वाद-विवाद नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: सूर्या हांसदा कौन था? कोई कहता है अपराधी, तो कोई बताता है समाज सेवक, जानिए दोहरी छवि का सच