KRATE RAM DAS SOREN : रामदास सोरेन बने झारखंड गोजू रियु कराटे डू एसो. के चेयरमैन

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेने को झारखंड गोजू रियु कराटे डू एसोसिएशन का चेयरमैन बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 8:29 PM

जमशेदपुर. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को झारखंड गोजू रियु कराटे डू एसोसिएशन का चेयरमैन बनाया गया है. हाल ही में झारखंड गोजू रियु कराटे डू एसोसिएशन डू एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न जिले के प्रतिनिधि, कोच व सचिव की सहमति से यह फैसला लिया गया. इस संबंध में सिंहान एल नागेश्वर राव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने रामदास सोरेन के आवास पर उनसे मुलाकात की और पत्र सौंपा. जिसको रामदास सोरेन ने स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस खेल को आगे बढ़ाने में अपना हर संभव मदद करेंगे. मौके पर कोच प्रियाव्रत, एस राम, नीरज कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है