Jamshedpur News : झारखंड आंदोलनकारी इलियाजर समद का निधन, अंत्येष्टि आज

Jamshedpur News : झारखंड आंदोलनकारी सह परसुडीह थाना अंतर्गत करणडीह निवासी इलियाजर समद (59) का मंगलवार की देर रात निवास स्थान पर ही निधन हो गया.

By RAJESH SINGH | July 2, 2025 7:24 PM

Jamshedpur News :

झारखंड आंदोलनकारी सह परसुडीह थाना अंतर्गत करणडीह निवासी इलियाजर समद (59) का मंगलवार की देर रात निवास स्थान पर ही निधन हो गया. इलियाजर समद पिछले कई वर्षों से बीमार थे. आंदोलनकारी संघ के संयोजक संजय लकड़ा ने इलियाजर समद के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना एक कर्मठ साथी खो दिया, जिसका उन्हें हमेशा दुख रहेगा. इलिजायर समद का अंतिम संस्कार जसकंडी स्थित कब्रिस्तान में गुरुवार को किया जायेगा. अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से 10 बजे निकलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है