jfc into super cup final: जमशेदपुर की टीम पहली बार सुपर कप के फाइनल में

जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कलिंग सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी है.

By NESAR AHAMAD | April 30, 2025 10:17 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कलिंग सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी है. फाइनल मैच में जमशेदपुर का सामना एफसी गोवा से तीन मई को होगा. बुधवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गये सेमीफाइनल मैच में जमशेदपुर की टीम ने मुंबई सिटी एफसी को 1-0 से मात दी. जमशेदपुर फुटबॉल की ओर से जापानी खिलाड़ी रे तचिकावा ने मैच के 87वें मिनट में विजयी गोल किया. रे तचिकावा को मैच विनिंग प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. एक अन्य सेमीफाइनल में एफसी गोवा की टीम ने इंडियन सुपर लीग की विजेता टीम मोहन बागान सुपर जायंट्स को 3-1 से मात देकर फाइनल में पहुंची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है