फैन पार्क में दर्शकों ने लिया फुटबॉल का मजा

धातकीडीह सेंटर मैदान और गांधी मैदान, मानगो में गुरुवार को जेएफसी प्रबंधन की ओर से फैन पार्क का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 9:14 PM

जमशेदपुर. धातकीडीह सेंटर मैदान और गांधी मैदान, मानगो में गुरुवार को जेएफसी प्रबंधन की ओर से फैन पार्क का आयोजन किया गया. फैन पार्क में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और चेन्नइयन एफसी के बीच गुरुवार को चेन्नई में खेला गया इंडियन सुपर लीग के मैच का सीधा प्रसारण किया. दोनों स्थानों में लगभग दस पांच फुटबॉल प्रेमियों ने मैच का मजा लिया. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब एक मात्र भारतीय फुटबॉल क्लब है, जो अपने अवे मैच के दौरान अपने घरेलू दर्शकों के लिए फैन पार्क का आयोजन करती है.