Jamshedpur news. जदयू नेताओं ने दी दिवंगत मंत्री रामदास को श्रद्धांजलि
घोड़ाबांधा आवास जाकर चित्र पर पुष्प अर्पित किया
Jamshedpur news.
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पूर्वी सिंहभूम के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रहे दिवंगत रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा आवास जाकर चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सभी ने उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने झारखंड के शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया और सदैव समाज सेवा को प्राथमिकता दी. उनकी सादगी, मिलनसार स्वभाव और संघर्षशील व्यक्तित्व ने उन्हें जनता के बीच एक लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित किया. उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में सदैव गरीबों, वंचितों और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए संघर्ष किया. इस मौके पर सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, एम चंद्रशेखर राव, प्रकाश कोया, शंकर कर्मकार, अर्जुन यादव, विजय सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, विजय राव, दिनेश सिंह, विकास कुमार, विजय पासवान, धर्मेंद्र कुमार, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
