Jamshedpur News : जदयू जिला युवा मोर्चा ने मध्य विद्यालय पारडीह में किया पौधरोपण

Jamshedpur News : जदयू, जिला युवा मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में बुधवार को युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में एवं राजन सिंह के सहयोग से मध्य विद्यालय पारडीह में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | June 11, 2025 8:28 PM

Jamshedpur News :

जदयू, जिला युवा मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में बुधवार को युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में एवं राजन सिंह के सहयोग से मध्य विद्यालय पारडीह में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पौधे लगाना था, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण और जागरुकता फैलाना भी है. उन्होंने मध्य विद्यालय पारडीह की शिक्षिका से आग्रह किया कि विद्यालय के बड़े बच्चों को एक- एक पौधे को संरक्षित करने की जिम्मेदारी दी जाये, ताकि सभी पौधे सुरक्षित रहे. इस दौरान सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, पप्पू सिंह, विकास साहनी, प्रेम सक्सेना, संतोष भगत, पिंटू सिंह, लालू गौड़, भवानी सिंह, संजय सिंह, दीपक गौड़, अमरेंद्र पासवान, अतुल सिंह, मनेश्वर चौबे, टुनटुन सिंह, बबलू गोप, अमित तिर्की, देव कुमार, आमीन तिर्की, बादल तिर्की, दुर्गा देवगम सहित स्कूल के शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है