Jamshedpur News : कोल्हान में पर्यटन की असीम संभावनाएं, उद्योग का दर्जा दे सरकार : विजय मूनका

Jamshedpur News : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में शुक्रवार को रांची में झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 1:31 AM

सिंहभूम चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री से की मुलाकात, टूरिज्म उद्योग की संभावनाओं की ओर कराया उनका ध्यानाकृष्ट

Jamshedpur News :

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में शुक्रवार को रांची में झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान, विशेष रूप से जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग की असीम संभावनाओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. चेंबर के महासचिव मानव केडिया ने कहा कि झारखंड के औद्योगिक विकास में पर्यटन अहम भूमिका निभा सकता है, बशर्ते इसे उद्योग का दर्जा देकर आवश्यक सुविधाएं और निवेश को प्रोत्साहन दिया जाये. अध्यक्ष विजय मूनका ने सुझाव दिया कि सरकार को पर्यटन क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए होटल, थीम पार्क और वेलनेस रिसॉर्ट्स जैसे प्रोजेक्ट्स को प्रोत्साहित करना चाहिए. उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया और अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के विकास से युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन रुकेगा, जिससे राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी. पर्यटन मंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है और जल्द ही परिणाम धरातल पर दिखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है