Jamshedpur News : परसुडीह विवेकानंद मिलन संघ के अध्यक्ष बने सुदिप्तो डे राणा
Jamshedpur News : परसुडीह की प्रमुख सामाजिक संस्था विवेकानंद मिलन संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव समाजसेवी एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदिप्तो डे राणा ने जीत लिया है.
शैबाल राय और कार्तिक चटर्जी चुने गये संयुक्त सचिव
Jamshedpur News :
परसुडीह की प्रमुख सामाजिक संस्था विवेकानंद मिलन संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव समाजसेवी एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदिप्तो डे राणा ने जीत लिया है. उनका कार्यकाल 2025-2026 तक रहेगा. रविवार को हुए चुनाव में उन्होंने 44 से अधिक मत प्राप्त कर बड़ी जीत दर्ज की. विवेकानंद मिलन संघ में कुल 211 सदस्य हैं, लेकिन इनमें से कई सदस्य शहर में नहीं रहते, जिस कारण वे मतदान में शामिल नहीं हो सकें, केवल सक्रिय सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया. संस्था के भवन में चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव पदाधिकारी मनोरंजन भवाल और सहायक चुनाव पदाधिकारी तपन दत्ता की देखरेख में शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से संपन्न हुई. मनोरंजन भवाल ने बताया कि इस बार चुनावी प्रक्रिया में बदलाव किया गया था. किसी भी प्रत्याशी के नामांकन की बजाय मतदाताओं को यह अधिकार दिया गया कि वे खुद अपने पसंदीदा अध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष की नाम पर्ची पर लिखें. मतदान के बाद सभी पर्चियों को एकत्र कर सार्वजनिक रूप से गणना की गयी. जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुदिप्तो डे राणा को सबसे अधिक मत मिले. इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद के लिए शैबाल राय और कार्तिक चटर्जी का चयन किया गया, जबकि कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देवाशीष सेनगुप्ता को सौंपी गयी.निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की सराहना
संस्था के सदस्यों ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की सराहना की और उम्मीद जतायी कि नव-निर्वाचित पदाधिकारी संस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
