Jamshedpur News : सोनारी में 60 घरों में जल रही थी चोरी की बिजली, टाटा स्टील यूआइएसएल ने ऐसे पकड़ी
Jamshedpur News : सोनारी मरारपाड़ा ग्वाला बस्ती में टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी पकड़ी गयी.
चेतावनी देकर छोड़ा, काटी गयी बिजली कनेक्शन
Jamshedpur News :
सोनारी मरारपाड़ा ग्वाला बस्ती में टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी का भंडाफोड़ किया गया. करीब 60 मकानों में चोरी की बिजली जल रही थी. काफी दिनों से यहां बिजली की चोरी हो रही थी. बारी-बारी से सभी के बिजली कनेक्शन को काटा गया. इस दौरान लोगों को चेतावनी फिर से बिजली चोरी करने पर एफआइआर और गिरफ्तारी की चेतावनी दी गयी. छापेमारी अभियान में मैनेजर मनीष कुमार, अरविंद कुमार, एके त्रिपाठी, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, नानकू धीबर समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी. इसके बाद टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम ने छापेमारी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
