Jamshedpur News : स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने में जमशेदपुर सुस्त, आदित्यपुर प्रमंडल सबसे आगे

Jamshedpur News : जमशेदपुर सर्किल में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य निर्धारित गति से नहीं हो पा रहा है. छह माह की समीक्षा में पाया गया है कि जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल में काम की रफ्तार सबसे धीमी है

By RAJESH SINGH | June 13, 2025 12:43 AM

विद्युत अधीक्षण अभियंता ने की छह माह की प्रगति की समीक्षा, एजेंसी को काम में तेजी लाने के निर्देश

Jamshedpur News :

जमशेदपुर सर्किल में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य निर्धारित गति से नहीं हो पा रहा है. छह माह की समीक्षा में पाया गया है कि जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल में काम की रफ्तार सबसे धीमी है, जबकि आदित्यपुर प्रमंडल सबसे आगे है. कुल 2,16,807 मीटर लगाये जाने हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 21,188 मीटर ही लगाये जा सके हैं.बिजली विभाग द्वारा इस कार्य के लिए कोलकाता की एजेंसी विनटेक से एमओयू किया गया है, जिसे 27 माह में पूरा करना है. दिसंबर 2024 से शुरू हुए कार्य में आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल में अब तक 14,746 मीटर लगाये गये हैं. वहीं, मानगो में 4,342, जमशेदपुर में 2,015 और घाटशिला में केवल 85 मीटर ही लगाये जा सके हैं.

नि:शुल्क लग रहे मीटर

शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर स्मार्ट प्रीपेड मीटर नि:शुल्क लगाये जा रहे हैं. बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

वर्जन…

स्मार्ट बिजली मीटर लगाने में कुछ डिवीजन में काफी कम काम हुआ है. उन इलाकों में तेजी लाने के निर्देश एजेंसी को दिये गये हैं.

सुधीर कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर सर्किल

अब तक की प्रगति (जून 2025 तक)

आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल : 14,746मानगो विद्युत प्रमंडल : 4,342

जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल : 2,015घाटशिला विद्युत प्रमंडल : 85

कुल : 21,188 स्मार्ट मीटर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है