PRESS CLUB MEDIA CUP : हुडको और खरकई एकादश को मिली जीत

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को तीन रोमांचक मैच खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 11:41 PM

जमशेदपुर. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की मेजबानी में आयोजित मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार को खेले गए मैच में हुडको एकादश ने डिमना एकादश को और खरकई ने कालीमाटी एकादश को हरा दिया. कीनन स्टेडियम में खेले गए मैच में हुडको एकादश ने डिमना एकादश को 35 रनों हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हुडको एकादश ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया. शुभदर्शी ने 33, आशुतोष कुमार ने 31 और रोहित सिंह ने 19 रन बनाए. चाणक्य और राकेश मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए डिमना एकादश की टीम 15 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन ही बना सकी. चाणक्य ने सर्वाधिक 48 रन बनाए. सुनील सोरेन ने 17 रन जोड़े. रोहन कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरे मैच में खरकई एकादश ने कालीमाटी एकादश को छह विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कालीमाटी एकादश ने सात विकेट पर 127 रन बनाए. अभिषेक कुमार ने 51 रनों की पारी खेली. खरकई एकादश ने 13.2 ओवर में चार विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया. प्रतीक पीयुष ने 25, बाबू वसीम ने 35 और अमित केसरी ने 34 रन बनाए. बाबू वसीम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इससे पहले कल टाई हुए सुवर्णरेखा एकादश और डिमना एकादश के मैच का फैसला करने के लिए शनिवार को सुबह सुपर ओवर का सहारा लिया गया. जिसमें सुवर्णरेखा एकादश ने जीत दर्ज की। सुवर्णरेखा एकादश के रणधीर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. समाजसेवी राजू भालोटिया ने रणधीर को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है