Jamshedpur News : छह और सात अप्रैल को नो इंट्री में किया गया बदलाव

Jamshedpur News : रामनवमी के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से छह और सात अप्रैल को नो इंट्री में बदलाव किया गया है. जिसके तहत छह अप्रैल की सुबह 6 बजे से 11.30 बजे तक और अपराहन एक बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों का शहर में परिचालन नहीं होगा.

By RAJESH SINGH | April 5, 2025 12:57 AM

Jamshedpur News :

रामनवमी के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से छह और सात अप्रैल को नो इंट्री में बदलाव किया गया है. जिसके तहत छह अप्रैल की सुबह 6 बजे से 11.30 बजे तक और अपराहन एक बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों का शहर में परिचालन नहीं होगा. इसके अलावा सात अप्रैल की अपराहन एक बजे से आठ अप्रैल की सुबह छह बजे तक भारी वाहनों का परिचालन शहर में पूर्णत: बंद रहेगा. इसके अलावा गोलमुरी से आरडी टाटा गोलचक्कर के रास्ते सागर होटल, बस स्टैंड, साकची गोलचक्कर से पुराना किताब दुकान रोड के रास्ते सुवर्ण रेखा घाट तक के मार्ग में तीन पहिया वाहन का अपराहन दो बजे से रात्रि 10 बजे तक परिचालन बंद रहेगा. इस संबंध में शुक्रवार को उपायुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त निर्देश जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है