Jamshedpur News: बिष्टुपुर : कार से टक्कर के बाद बोलेरो पलटी

Jamshedpur News : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस गोल चक्कर के पास बुधवार को बोलेरो (जेएच05डीजी 6351) और होंडा सिटी कार (जेएच05बीएच 7140) के बीच जोरदार टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 1:11 AM

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस गोल चक्कर के पास बुधवार को बोलेरो (जेएच05डीजी 6351) और होंडा सिटी कार (जेएच05बीएच 7140) के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर होने के बाद बोलेरो डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. इस दुर्घटना में दोनों वाहन को नुकसान पहुंचा है. हादसा के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर पहुंची बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने लोगों की मदद से बोलेरो कार को खड़ा किया. उसके बाद उसे सड़क से किनारे किया गया. इस दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. बोलेरो बागबेड़ा निवासी राजू कुमार चला रहा था, जबकि होंडा सिटी कार सोनारी महादेव अपार्टमेंट निवासी व टाटा स्टील के अधिकारी ईवी दिलीप चला रहे थे. जानकारी के अनुसार बोलेरो बिष्टुपुर से मरीन ड्राइव की ओर जा रही थी, जबकि कार सोनारी से जुबली पार्क की ओर जा रही थी. इसी दौरान दोनों में टक्कर हो गयी. पुलिस दोनों वाहन को क्रेन की मदद से बिष्टुपुर थाना ले गयी. इस मामले में दोनों पक्ष ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है