Jamshedpur News : सोनारी दोमुहानी घाट पर सुवर्णरेखा आरती आज
Jamshedpur News : महाशिवरात्रि के अवसर पर संध्या बेला में सोनारी स्थित दोमुहानी घाट पर बनारस अस्सी घाट के 11 पुजारियों द्वारा सुवर्णरेखा नदी पर महाआरती का आयोजन किया जायेगा.
अस्सी घाट के प्रसिद्ध आचार्य करेंगे नेतृत्व
आकर्षक विद्युत सज्जा, आतिशबाजी के बीच होगी महाआरती
एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद
Jamshedpur News :
महाशिवरात्रि के अवसर पर संध्या बेला में सोनारी स्थित दोमुहानी घाट पर बनारस अस्सी घाट के 11 पुजारियों द्वारा सुवर्णरेखा नदी पर महाआरती का आयोजन किया जायेगा. बनारस में गंगा घाट पर जिस तरह आरती का आयोजन होता है उसी तर्ज पर 45-50 मिनट तक सोनारी दोमुहानी में अस्सी घाट के प्रसिद्ध आचार्य मोहित के नेतृत्व में काशी के पंडित भव्य सुवर्णरेखा आरती करेंगे. इसके साथ ही नदी पूजन भी स्थानीय पुरोहितों की देखरेख में की जायेगी. शाम पांच बजे के पहले नदी पूजन उसके बाद भव्य महाआरती का आयोजन होगा. इस दौरान अलौकिक पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी भी की जायेगी. सोनारी दोमुहानी स्थित होटल में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए मनोज झा ने बताया कि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता की अगुवाई में विगत चार वर्षों से सुवर्णरेखा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन के संरक्षक बन्ना गुप्ता के निर्देश पर सफाई कार्य किया जा रहा है.महाआरती के लिए बांटे जा रहे निमंत्रण पत्र
कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मनोज झा ने बताया कि महाकुंभ नहीं जानेवाले सुवर्णरेखा घाट पर संध्या बेला में मनमोहक आरती का आनंद ले सकते हैं. लोगों को आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं. इस बार एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. शिवजी से जुड़ी विभिन्न कलाकृति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी. स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति भी की जायेगी. संवाददाता सम्मेलन में समिति के बबुआ झा, सुरेंद्र गुप्ता, अजय मिश्रा, बबन शुक्ला, लखींद्र करुआ, अनिल सिंह, ईश्वर सिंह, प्रभात ठाकुर, संजय तिवारी, अश्वनी सिंह, सुनील गुप्ता, कैलाश रजक समेत आयोजन समिति के अन्य लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
