Jamshedpur News : स्क्रैप माफिया अशोक यादव को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) टाटानगर द्वारा जेम्को में की गयी छापेमारी में बड़ी सफलता मिली है. टाटानगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र और आसपास के एरिया में लगातार चोरी का माल खरीदने वाले स्क्रैप कारोबारी अशोक यादव को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.

By RAJESH SINGH | December 27, 2025 12:49 AM

रेलवे की संंपत्ति की खरीद-बिक्री का है आरोप

Jamshedpur News :

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) टाटानगर द्वारा जेम्को में की गयी छापेमारी में बड़ी सफलता मिली है. टाटानगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र और आसपास के एरिया में लगातार चोरी का माल खरीदने वाले स्क्रैप कारोबारी अशोक यादव को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. 10 नवंबर को आरपीएफ ने उसके टाल पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर रेलवे की संपत्ति को जब्त किया था और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन स्क्रैप के माफिया कहे जाने वाले अशोक यादव भाग निकला था. मगर इस बार आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि टाटानगर यार्ड से रेलवे वैगनों से फिटिंग्स को तोड़कर पहले स्क्रैप किया जाता है, फिर इसे सुनियोजित तरीके से रेलवे क्षेत्र में संचालित अशोक यादव के टालों तक पहुंचा दिया जाता था. अशोक यादव और उनकी टीम के लोग यह काम लंबे समय से कर रहे हैं.

मालूम हो कि 11 जनवरी 2025 को आदित्यपुर आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर सुंदरनगर में राजेंद्र सोनकर के स्क्रैप टाल में छापेमारी की थी. इसमें एक टाटा एस मालवाहक वाहन से टाल में उतारा जा रहा करीब ढाई टन रेलवे स्क्रैप जब्त किया गया था. इसमें वैगन से काटे गये पुर्जे आदि थे. यह माल जेम्को स्थित अशोक यादव के टाल से उसी के वाहन पर सुंदरनगर में राजेंद्र सोनकर के टाल तक पहुंचाया गया था. इस छापेमारी में सोनकर का मुंशी दीनानाथ झा, वाहन चालक शंकर साहू, हेल्पर रवि मुंडा को पकड़ा गया था. पूछताछ के बाद आरपीएफ ने जेम्काे में धावा बोला और यहां से अशोक यादव के मुंशी मिट्ठू मछुआ को पकड़ा था. रेल संपत्ति चोरी और बड़ी बरामदगी के बाद से ही टाटानगर आरपीएफ फरार स्क्रैप टाल संचालक की तलाश कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है