Jamshedpur News : पहले ही निष्कासित किये जा चुके हैं परमिंदर : लोजपा

Jamshedpur News : लोजपा महानगर अध्यक्ष रवि चौरसिया ने कहा कि मानगो के परविंदर राम को डेढ़ माह पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसके बाद वे किस दल में जाते हैं, इससे लोजपा को कोई लेना-देना नहीं है.

By RAJESH SINGH | June 18, 2025 7:39 PM

Jamshedpur News :

लोजपा महानगर अध्यक्ष रवि चौरसिया ने कहा कि मानगो के परविंदर राम को डेढ़ माह पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसके बाद वे किस दल में जाते हैं, इससे लोजपा को कोई लेना-देना नहीं है. निकट भविष्य में कोई किसी भी दल में शामिल हो, तो संबंधित दल को अपनी वस्तुस्थिति भी जरूर बता दें. काशीडीह कार्यालय में मंगलवार को लोजपा की बैठक को संबोधित करते हुए रवि चौरसिया ने कहा कि शहर की कई समस्याओं को लेकर जल्द ही प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलेगा. बैठक में कोल्हान प्रभारी प्रीतम कौर, महेंद्र श्रीवास्तव, संजय ठाकुर, पिंटू गिरी, मनोज पासवान, विकास गोस्वामी, गोविंद सिंह, जौली सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है