jamshedpur news : कोल्हान में 12 हजार से अधिक युवाओं को मिली पहली नौकरी
700 से अधिक प्रतिष्ठानों ने कराया रजिस्ट्रेशन] 47 हजार से अधिक लाेगों को मिला दूसरा रोजगार
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को कोल्हान में जबरदस्त रिस्पांस
700 से अधिक प्रतिष्ठानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
47 हजार से अधिक लाेगों को मिला दूसरा रोजगार
jamshedpur news :
कोल्हान में भारत सरकार की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का युवाओं को काफी लाभ मिल रहा है. इसके तहत कंपनियां जहां रजिस्ट्रेशन करा रही हैं, वहीं कई लोगों को नौकरियां भी मिल रही हैं. इपीएफओ के कोल्हान प्रमंडल (पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा और पश्चिमी सिंहभूम) के कुल 700 से अधिक प्रतिष्ठानों ने इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. योजना के अंतर्गत एक अगस्त से अब तक कुल 12563 नये युवाओं ने पहली बार नौकरी प्राप्त की है, जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसके तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवक- युवतियों को पहले वेतन के साथ कुल 15000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा, जो दो किस्तों में प्रदान किया जायेगा. वहीं, 47936 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनको दूसरी बार रोजगार मिला है या किसी ना किसी कंपनी में वे लोग इनरोल हुए हैं. इसके तहत नियोक्ताओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी पर दो वर्षों तक 3000 रुपये प्रति माह तक की राशि प्रदान की जायेगी. विनिर्माण इकाइयों को यह लाभ चार वर्षों तक मिलेगा. इस योजना के तहत 50 से कम कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों को कम से कम 02, जबकि 50 से अधिक वाले प्रतिष्ठानों को 05 नये कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होगी. नियोक्ताओं को भुगतान पैन से लिंक खातों में किया जायेगा. इस योजना के तहत प्रतिष्ठान 31 जुलाई 2026 तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. इपीएफओ द्वारा अब तक करीब 25 हजार छोटे-बड़े नियोक्ताओं को पत्र लिखा जा चुका है, जो सीधे आयुक्त उपेंद्र प्रताप सिंह के स्तर पर लिखी गयी है, जिसका रिस्पांस जबरदस्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
