Jamshedpur News : टाटा स्टील की उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दे यूनियन : प्रोबाल

Jamshedpur News : वर्ष 2030 की चुनौतियां सिर पर है. टाटा स्टील में उत्पादन के साथ उत्पादकता को भी बढ़ाना है. वर्तमान में जमशेदपुर प्लांट की उत्पादकता काफी कम हो गयी है.

By RAJESH SINGH | January 17, 2026 1:43 AM

कर्मचारियों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत : संजीव चौधरी

Jamshedpur News :

वर्ष 2030 की चुनौतियां सिर पर है. टाटा स्टील में उत्पादन के साथ उत्पादकता को भी बढ़ाना है. वर्तमान में जमशेदपुर प्लांट की उत्पादकता काफी कम हो गयी है. इसको हर हाल में बढ़ाने की जरूरत है. इस काम में टाटा वर्कर्स यूनियन को मुख्य भूमिका निभानी होगी. यह बातें टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट एसेट एंड एनर्जी मैनेजमेंट प्रोबाल घोष ने कही. वे यूनाइटेड क्लब में एसेड एंड एनर्जी मैनेजमेंट और टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. वीपी प्रोबाल घोष के अलावा इस मीटिंग को टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने भी संबोधित किया और कहा कि वे लोग चाहते हैं कि कंपनी आगे बढ़े, लेकिन इसको लेकर कर्मचारियों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इस मौके पर सीएचआरओ जमशेदपुर प्लांट जुबिन पालिया ने कहा कि वर्ष 2030 में माइंस को लेकर बिडिंग सिस्टम में टाटा स्टील को भाग लेना होगा. वहीं, चीन लगातार स्टील की डंपिंग कर रही है. चीन की डंपिंग भविष्य में और बढ़ेगी, क्योंकि चीन में स्टील की अपने देश में खपत 800 मिलियन टन सालाना है, जबकि 200 मिलियन टन को डंपिंग की जा रही है. चीन में स्टील की खपत घटेगी, जिसके बाद डंपिंग बढ़ेगी. इस चुनौती को लेकर सबको तैयार रहना होगा. इस दौरान तीन ग्रुप में कमेटी मेंबरों ने प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें मुख्य तौर पर सेफ्टी, कॉस्ट कंट्रोल, क्वालिटी और एक्सीलेंस इन एजुकेशन पर जोर दिया गया. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के सारे पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है