Jamshedpur News : बिष्टुपुर गुरुद्वारा कमेटी भंग, रोजमर्रा कार्यों के संचालन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी को जिम्मेदारी
Jamshedpur News : सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा की मौजूदा कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.
संचालन समिति के चेयरमैन बनाये गये सीजीपीसी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह
Jamshedpur News :
सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा की मौजूदा कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. बिष्टुपुर गुरुद्वारा के प्रधान पद का निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से गठित पांच सदस्यीय चुनाव कमेटी द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को फैसला लिया गया. प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा कमेटी से जुड़े दोनों गुटों द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध न्यायालय में मामले दर्ज कराये गये हैं, जिससे गुरुद्वारा साहिब की सामान्य व्यवस्था प्रभावित हो रही थी. ऐसे में शांति, अनुशासन और सामान्य स्थिति बहाल रखने के उद्देश्य से यह आवश्यक कदम उठाया गया है. बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहिब के रोजमर्रा के धार्मिक, प्रशासनिक एवं संचालन संबंधी कार्यों की देखरेख की जिम्मेदारी आगामी आदेश तक इसी पांच सदस्यीय कमेटी को सौंपी गयी है. कमेटी में चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह और सदस्य के रूप में नरेंद्र पाल सिंह, अमरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह राजू और दलजीत सिंह शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
