Jamshedpur News: टाटा स्टील के कर्मचारियों को मिलेगा 8 रुपये में उबला अंडा
Jamshedpur News : टाटा स्टील के सेंट्रल कैंटीन मैनेजिंग कमिटी (सीसीएमसी) की एक बैठक कंपनी के जेनरल ऑफिस के अशोक कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई.
सीसीएमसी की एक बैठक कंपनी के जेनरल ऑफिस के अशोक कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई
यूनियन सदस्य छोटे ग्रुप बनाकर कैंटीन का करेंगे औचक निरीक्षण
Jamshedpur News : टाटा स्टील के सेंट्रल कैंटीन मैनेजिंग कमिटी (सीसीएमसी) की एक बैठक कंपनी के जेनरल ऑफिस के अशोक कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई. मीटिंग के दौरान तय किया गया कि मेन कैंटीन के साथ-साथ सभी ट्रॉली प्वाइंट में भी सुबह के नाश्ता में उबला अंडा उपलब्ध होगा, जिसको पहले से बुकिंग करना होगा और एक अंडा की कीमत 8 रुपये होगी. सभी यूनियन सदस्यों को एक पहचान पत्र दिया गया और निर्णय लिया गया है कि सभी सीसीएमसी के यूनियन सदस्य छोटे ग्रुप बनाकर कैंटीन का औचक निरीक्षण करेंगे और किसी भी तरह की खामी पाये जाने पर पेनाल्टी लगायी जायेगी. साथ ही साथ लगातार जितने पुराने कैंटीन हैं, उनके इंफ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार किया जायेगा. हाल के दिनों में कैंटीन में लगने वाले भीड़ को काफी हद तक कम किया गया है और इस दिशा में लगातार प्रयास जारी है. सेटिस्फेक्शन इंडेक्स (संतुष्टि सूचकांक) भी पिछले महीने का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ रहा. खाना की बर्बादी को कम से कम करने का निर्णय लिया गया. मीटिंग के दौरान सीसीएमसी के वाइस चेयरमैन टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नीतेश राज, हेड कैंटीन सर्विसेज रिचा केडिया, हेड इंजीनियरिंग सर्विसेज विक्रम कुमार, कैंटीन के वरीय प्रबंधक शौकत अली खान, यूनियन कमेटी मेंबर उदय कुमार, विजय कुमार सिंह, सुमन कुमार, विवेक कुमार, अरविंद यादव, विमल कुमार, राजकुमार समेत अन्य उपस्थित थे. गौरतलब है कि टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में कुल 14 कैंटीन हैं, जबकि 102 ट्रॉली प्वाइंट हैं, जहां कर्मचारियों को खाना और नाश्ता मिलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
