Jamshedpur News : 37 साल बाद भालूबासा में कब्जामुक्त करायी गयी 1160 वर्गफीट जमीन

Jamshedpur News : जमशेदपुर कोर्ट के आदेश से शुक्रवार को 37 सालों बाद भालूबासा रोड नंबर-7 में गबरू यादव (अब मृत) के कब्जा वाले मकान-जमीन खाली करायी गयी.

By RAJESH SINGH | January 17, 2026 1:39 AM

कोर्ट के आदेश पर नाजिर धीरज कुमार के नेतृत्व की गयी कार्रवाई

मकान की बाउंड्री और निर्माणाधीन पिलर तोड़े गये

परिवार को सामान निकालने के लिए मिली एक-दो दिन की मोहलत

Jamshedpur News :

जमशेदपुर कोर्ट के आदेश से शुक्रवार को 37 सालों बाद भालूबासा रोड नंबर-7 में गबरू यादव (अब मृत) के कब्जा वाले मकान-जमीन खाली करायी गयी. जमशेदपुर कोर्ट के नाजिर धीरज कुमार के नेतृत्व में टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट, क्यूआरटी टीम ने यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की. घंटों चली कार्रवाई में मकान से सटे एक ओर की बाउंड्री के बड़े हिस्से को तोड़ दिया गया. होल्डिंग नंबर 211(ए), प्लॉट संख्या 2421,218, करीब 1160 वर्गफीट जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. इसके बाद लाल रिबन बांध टाटा स्टील ने खाली जमीन व बने मकान को अपने कब्जा में लिया. इस दौरान घर में गबरू यादव की नतिनी व एक वृद्धा मौजूद थीं. दोनों ने बताया कि जमीन के संबंध में कोर्ट में केस चल रहा है और कोर्ट से उनके खिलाफ फैसला आया है, ऐसी जानकारी उन्हें नहीं है. इधर, कोर्ट के नाजिर धीरज कुमार ने बताया कि गबरू यादव के विरुद्ध जमशेदपुर कोर्ट ने फैसला सुनाया था. कब्जा वाले घर के ठीक बगल में खाली जमीन पर कुछ नये पीलर लगाकर निर्माण की तैयारी भी की जा रही थी, उसे भी तोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि कब्जा करने वाले परिवार को घर में लगा टीना, ग्रिल आदि सामान को निकालने के लिए एक-दो दिन की मोहलत दी है. हालांकि परिवार के लोगों ने बताया कि घर का जरूरी सामान निकाल लिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है