Jamshedpur News : स्थानीय लोगों ने पशु चिकित्सालय की बाउंड्री का काम रोका

Jamshedpur News : जुगसलाई में निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय की चहारदीवारी निर्माण का काम स्थानीय लोगों ने रोक दिया है.

By RAJESH SINGH | July 7, 2025 8:00 PM

Jamshedpur News :

जुगसलाई में निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय की चहारदीवारी निर्माण का काम स्थानीय लोगों ने रोक दिया है. स्थानीय लोगों ने जमीन को अपना बताते हुए उक्त चहारदीवारी निर्माण का विरोध किया है. घटना के बाद चहारदीवारी का निर्माण कर रही एजेंसी ने पूर्वी सिंहभूम भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लालजीत राम को सूचना दी. फिर कार्यपालक अभियंता ने पूरे मामले की लिखित रिपोर्ट डीसी को दी है. कार्यपालक अभियंता ने एजेंसी की सुरक्षा व जमीन की सीओ से जांच करवाने के लिए भी डीसी से अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है