Jamshedpur News : लगातार हो रही बारिश के कारण अस्पताल में घटी मरीजों की संख्या

Jamshedpur News : शहर में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में मरीजों की आवाजाही कम रही.

By RAJESH SINGH | June 30, 2025 7:09 PM

Jamshedpur News :

शहर में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में मरीजों की आवाजाही कम रही. आम दिनों में अलग-अलग विभागों को मिलाकर एमजीएम में एक हजार से ज्यादा मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. मगर लगातार हो रही बारिश की वजह से यह संख्या घटकर 637 हो गयी है.अस्पताल के कर्मियों के अनुसार सोमवार को दोनों अस्पतालों के इमरजेंसी में 95 मरीजों ने इलाज कराया. इसके साथ ही सदर अस्पताल में भी मरीजों की बहुत कम रही है. वहां लगभग 150 मरीजों का इलाज हुआ. डॉक्टरों के अनुसार बरसात कम होने के बाद मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. दोनों अस्पतालों में दवा से लेकर अन्य तैयारी की गयी है. ताकि इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है