Jamshedpur News : साकची और सिदगोड़ा से बाइक की चोरी

Jamshedpur News : शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हैं. चोरों ने सिदगोड़ा व साकची से मोटरसाइकिल की चोरी कर ली.

By RAJESH SINGH | August 9, 2025 1:07 AM

Jamshedpur News :

शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हैं. चोरों ने सिदगोड़ा व साकची से मोटरसाइकिल की चोरी कर ली. सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान से गत पांच अगस्त को न्यू बाराद्वारी साबरमती रोड निवासी अशोक कुमार झा की मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गयी थी. दूसरी ओर, गत तीन अगस्त को साकची शारदामणी हाई स्कूल के पास से पुराना कोर्ट ओल्ड बुक स्टोर के पास रहने वाले सौभिक सरकार की मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गयी थी. पीड़ितों ने संबंधित थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है