jamshedpur news : गणतंत्र दिवस समारोह की गरिमा बढ़ायेंगी 102 वर्षीया सरोज देवी

स्वतंत्रता सेनानी स्व. प्रभाष चंद्र की पत्नी को प्रशासन ने दिया आमंत्रण, उपायुक्त के निर्देश पर घर पहुंचे अधिकारी

स्वतंत्रता सेनानी स्व. प्रभाष चंद्र की पत्नी को प्रशासन ने दिया आमंत्रण, उपायुक्त के निर्देश पर घर पहुंचे अधिकारी

फोटो सुरजन सिंह

jamshedpur news :

बागबेड़ा नया बस्ती की रहने वाली 102 वर्षीय सरोज देवी इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी. वे स्वतंत्रता सेनानी स्व. प्रभाष चंद्र ठाकुर की धर्मपत्नी हैं. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर अंचल अधिकारी (सीओ) मनोज कुमार और बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण ने उनके आवास जाकर उन्हें सम्मानित किया. अधिकारियों ने सरोज देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया और आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य झंडोत्तोलन एवं परेड समारोह के लिए औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा. इस दौरान अधिकारियों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और देश की आजादी में उनके परिवार के ऐतिहासिक योगदान को नमन किया. मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR

AKHILESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >