शिक्षा और युवाओं के लिए इंटरनेशनल स्तर पर कार्य करने वाले उम्मीदवार को देंगे वोट : आयुष कांत

शिक्षा और युवाओं के लिए इंटरनेशनल स्तर पर कार्य करने वाले उम्मीदवार को देंगे पहला वोट : आयुष कांत

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:54 PM

फोटो – 23 आयुष कांत

जमशेदपुर.

परसुडीह हाउसिंग सोसाइटी के रहने वाले आयुष कांत गर्मी की छुट्टी में शहर में हैं. वह लोक सभा चुनाव 2024 में पहली बार मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि वह आइआइटी कुरनुल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. आयुष ने बताया कि वह अपना पहला वोट शिक्षा और युवाओं के लिए इंटरनेशनल स्तर पर कार्य करने वाले उम्मीदवार को देंगे. उन्होंने बताया कि कई ऐसे युवा हैं, जिनमें याेग्यता होने के बाद भी वह अपने आप को आगे नहीं लेकर जा पा रहे हैं. अगर सरकार टैलेंटेड युवाओं के लिए कुछ बेहतर योजना लाये, उस पर राज्य सरकार काम करे, तो कई ऐसे युवा हैं, जो देश के लिए कई बेहतर कार्य कर सकते हैं. उन्हें रोजगार भी मिल सकेगी. बेहतर प्लेटफॉर्म मिलने पर युवा वर्ग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रौशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version