Jamshedpur News : डीएमसी ने की प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण की समीक्षा, बिजली विभाग को जल्द ट्रांसफॉर्मर व मीटर लगाने का निर्देश
Jamshedpur News : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बिरसानगर में बन रहे किफायती आवास परियोजना स्थल पर बिजली ट्रांसफॉर्मर, मीटर कनेक्शन और एप्रोच रोड बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा.
बिजली ट्रांसफॉर्मर, पहुंच पथ बनने के बाद लाभुकों को हैंड ओवर होगा पीएम आवास
Jamshedpur News :
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बिरसानगर में बन रहे किफायती आवास परियोजना स्थल पर बिजली ट्रांसफॉर्मर, मीटर कनेक्शन और एप्रोच रोड बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने झारखंड बिजली वितरण निगम करनडीह को जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर लगाने को कहा है. साथ ही अभियंत्रण शाखा को जल्द से जल्द एप्रोच रोड का निर्माण शुरू करने को कहा. बिजली ट्रांसफॉर्मर और मीटर कनेक्शन का कार्य पूर्ण होने के बाद लाभुकों को निर्मित आवास जल्द से जल्द हैंड ओवर करने की प्रकिया शुरू की जायेगी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को पहले भी कनेक्शन के लिए पत्र दिया जा चुका है, लेकिन बिजली, पानी, अप्रोच रोड, ड्रेनेज, गार्डवाल इत्यादि कार्य पूर्ण नहीं होने से चयनित लाभुकों को गृह प्रवेश नहीं कराया जा रहा है. बैठक सीएलटीसी रितेश राज, एमएफ एंड एस विशेषज्ञ सह टाउन प्लानर आलोक नारायण, अभियंता संजय सिंह, एमके प्रधान आदि मौजूद थे.दो ब्लॉक में निर्माण कार्य लगभग पूरा
बिरसानगर पीएम आवास के दो ब्लॉक में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. एक ब्लॉक में 322 मकान हैं. यानि कुल 644 लाभुकों को पहले चरण में आवास देने की तैयारी अंतिम चरण में है. निर्माण कार्य करा रही ठेका कंपनी को अप्रोच रोड सहित तमाम सुविधा दोनों ब्लॉक में जल्द से जल्द बहाल कराने को कहा गया है. वर्तमान में जी प्लस-8 संरचना के अनुरूप 48 एकड़ जमीन में 32 ब्लॉक में 9,592 आवासों का निर्माण 705 करोड़ की लागत से कराया जाना है. जबकि 7372 भवनों का निर्माण हो रहा है. अब तक 5,366 लाभुकों को आवास लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जा चुका है.184 लाभुकों ने जमा की पूर्ण राशि
वर्तमान में कुल 184 लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पूर्ण राशि जमा कर दी है. केनरा बैंक की ओर से 144 लाभुकों को गृह ऋण दिया गया है. 52 लाभुकों का मात्र आखिरी किस्त की राशि बाकी है. लाभुकों को बैंकों के माध्यम से लोन जमशेदपुर अक्षेस दिला रही है. प्रति फ्लैट की लागत 6.81 लाख रुपये है. जिसमें प्रति फ्लैट केंद्र सरकार का अंशदान 1 लाख 5 हजार और राज्य सरकार का प्रति फ्लैट अंशदान एक लाख है. लाभुकों को केवल 4 लाख 31 हजार रुपये का भुगतान करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
