Jamshedpur News : पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का काम करेगा डालसा

सिविल कोर्ट जमशेदपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया.

By RAJESH SINGH | May 6, 2025 12:50 AM

प्रधान जिला जज ने एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण

Jamshedpur News :

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद के निर्देश पर सिविल कोर्ट जमशेदपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण हाल ही में अस्पताल परिसर में हुई एक दुखद घटना के मद्देनज़र किया गया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) जमशेदपुर के सचिव धर्मेंद्र कुमार, जज इंचार्ज सिद्धांत तिग्गा, सहायक रवि मुर्मू, पीएलवी नागेंद्र कुमार और संजीत दास मौजूद थे. प्रधान जिला जज ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके मंधान और उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी से बातचीत कर घटना से जुड़ी जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सतर्क रहने को कहा.

जज श्री पांडेय ने कहा कि दुर्घटना में घायल मरीज और मृतक के परिजनों को चिन्हित कर उचित मुआवजा एवं अन्य लाभ दिलाने में डालसा पूरी सहायता करेगा. उन्होंने नागरिकों से किसी भी समस्या के लिए डालसा से संपर्क करने का आग्रह किया. उन्होंने हादसे में घायल सुनील कुमार से मिलकर हालचाल जाना और एक अन्य पीड़िता रेणुका देवी, जो टीएमएच में भर्ती हैं, से भी मुलाकात की. उन्होंने बताया कि डालसा की अगली बैठक में इस घटना पर विशेष चर्चा होगी और संबंधित एजेंसियों से शीघ्र मुआवजा दिलाने की कोशिश की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है