Jamshedpur Chartered Premier League : जेसीएपीएल 10 और 11 जनवरी को

ट्यूब मेकर्स क्लब ग्राउंड में 'जेसीएपीएल 2.0' (जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग) का आयोजन 10 जनवरी से किया जा जायेगा.

By NESAR AHAMAD | January 5, 2026 7:45 PM

जमशेदपुर .जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी (जेसीएएस) की ओर से 10 और 11 जनवरी को टेल्को स्थित ट्यूब मेकर्स क्लब ग्राउंड में ”जेसीएपीएल 2.0” (जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग) का आयोजन किया जा जायेगा. बिष्टुपुर चेंबर भवन में सोमवार को इवेंट डायरेक्टर सुगम सरायवाला और रवि गुप्ता ने बताया कि इस रोमांचक मुकाबले में छह पुरुष और दो महिला टीमें हिस्सा लेंगी. टीमों का गठन 27 दिसंबर को पारदर्शी चयन प्रक्रिया के जरिए किया गया है. टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक चंदूलाल भालोटिया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट हैं. मनीष मूनका और शिव चौधरी ने बताया कि इसका उद्देश्य सीए समुदाय में खेल भावना और आपसी मेलजोल बढ़ाना है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेसीएएस के अध्यक्ष मनीष मूनका, सचिव शिव चौधरी, कोषाध्यक्ष विनीत मेहता, रमाकांत गुप्ता, संजय गोयल, आनंद अग्रवाल, के दास, राकेश रोशन झा, धीरज प्रसाद, दया शंकर, रवि कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है