Jamshedpur News : पत्थरबाजों के खिलाफ कोल्हान में चलेगा अभियान, आरपीएफ आइजी ने की बैठक

Jamshedpur News : पत्थरबाजों के खिलाफ कोल्हान में अभियान चलाया जायेगा. पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए आसूचना एकत्रित कर तत्काल सबको गिरफ्तार करने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 1:20 AM

Jamshedpur News :

पत्थरबाजों के खिलाफ कोल्हान में अभियान चलाया जायेगा. पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए आसूचना एकत्रित कर तत्काल सबको गिरफ्तार करने को कहा गया है. शनिवार को इसको लेकर आरपीएफ के आइजी और सीनियर सेफ्टी कमिश्नर पी शंकर कट्टी ने सारे पोस्ट के प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान ट्रेनों की सुरक्षा और यात्रियों को आवागमन में दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. हाल के दिनों में हुए पत्थरबाजी की घटना पर लगाम लगाने की सख्त हिदायत दी गयी और कहा गया कि सारे संवेदनशील इलाकों की पहचान करें और वहां पर जिला पुलिस की मदद लेकर गिरफ्तारियां करें, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है