Jamshedpur News : 14 व 15 मार्च को शहर के छह स्थानों पर तैनात रहेंगी एंबुलेंस

Jamshedpur News : होली के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए शहर के छह प्रमुख स्थानों पर 108 एंबुलेंस तैनात की जायेंगी.

By RAJESH SINGH | March 13, 2025 7:28 PM

Jamshedpur News :

होली के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए शहर के छह प्रमुख स्थानों पर 108 एंबुलेंस तैनात की जायेंगी. असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के आदेशानुसार, इन एंबुलेंसों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला स्तर पर जिला आरसीएच पदाधिकारी रंजीत कुमार पांडा को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. ये एंबुलेंस 14 और 15 मार्च को तैनात रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी जा सके. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि होली के दौरान कोई भी दुर्घटना या स्वास्थ्य समस्या होने पर नजदीकी 108 एंबुलेंस से तुरंत संपर्क करें.

तैनाती स्थलों और एंबुलेंस चालकों की सूची

साकची गोलचक्कर – आकाश (मोबाइल: 7004581069)मानगो चौक – कृष्णा महतो (मोबाइल: 9334997761)साकची पुराना किताब दुकान चौक – कंचन गोप (मोबाइल: 8084408407)बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस चौक – खगेंद्र नाथ सोरेन (मोबाइल: 9065344961)कदमा रंकिणी मंदिर – उज्जवल डे (मोबाइल: 7992444101)जुगसलाई फाटक – भोलानाथ महतो (मोबाइल: 8877784229)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है