ISL JFV VS NORTHEAST PLAYOFF: प्लेऑफ में जेएफसी का सामना नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से 30 को

इंडियन सुपर लीग ने प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. प्लेऑफ के मुकाबले 29 और 30 मार्च को खेले जायेंगे.

By NESAR AHAMAD | March 16, 2025 8:06 PM

जमशेदपुर. इंडियन सुपर लीग ने प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. प्लेऑफ के मुकाबले 29 और 30 मार्च को खेले जायेंगे. इंडियन सुपर लीग का फाइनल 12 मार्च को होगा. वहीं, दो और तीन अप्रैल को नॉकआउट मैच होगा. छह व सात अप्रैल को सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम अपने प्लेऑफ मुकाबले में 30 मार्च को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से भिड़ेगी. यह मैच शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जायेगा. प्लेऑफ मुकाबले के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम सोमवार से अपनी आधिकारिक ट्रेनिंग की शुरुआत करेगी. लीग राउंड मैचों की समाप्ति के बाद जेएफसी के सभी खिलाड़ी छुट्टी पर चले गये थे. रविवार 16 मार्च को सभी खिलाड़ी जमशेदपुर लौटे. वहीं, प्लेऑफ मुकाबले के लिए 27 मार्च को जेएफसी की टीम शिलांग के लिए रवाना होगी. प्लेऑफ का मैच जमशेदपुर से बाहर होने के कारण जेएफसी प्रबंधन अपने घरेलू दर्शकों के लिए फैन पार्क लगायेगा. फैन पार्क में बड़े स्क्रीन पर मैच का सीधा प्रसारण होगा. जिससे घरेलू दर्शकों को स्टेडियम जैसे माहौल का आनंद आ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है