Jamshedpur news. परिवार और झामुमो के लिए अपूरणीय क्षति है रामदास सोरेन का जाना : सुदिव्य कुमार सोनू

घोड़ाबांधा पहुंचे नगर विकास एवं आवास मंत्री, परिवारजनों से मिलकर जताया दुख, श्रद्धांजलि अर्पित की

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 19, 2025 5:58 PM

Jamshedpur news.

झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता रहे रामदास सोरेन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए मंगलवार को राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उनके घोड़ाबांधा स्थित आवास पहुंचे. यहां उन्होंने रामदास सोरेन की श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें जोहार कहा. मंत्री ने कहा कि यह दुःखद घटना न केवल एक परिवार के लिए, बल्कि संपूर्ण झामुमो परिवार के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है. झामुमो परिवार ने एक मार्गदर्शक और संरक्षक खो दया है. मंत्री ने कहा कि वे शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और उन्हें सांत्वना देते हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो केवल एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि एक मजबूत सामाजिक संगठन भी है, जो अपने सदस्यों और उनके परिवारों के साथ हर परिस्थिति में एकजुटता से खड़ा रहता है. मंत्री सोनू ने कहा कि रामदास सोरेन का योगदान झारखंड की राजनीति और समाज के लिए अविस्मरणीय है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया और आदिवासी समाज की बेहतरी तथा राज्य के समग्र विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है