Jamshedpur News : दुर्गम इलाकों में जल्द कनेक्टिविटी बहाल करने का निर्देश

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला दूरसंचार समिति की बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई.

By RAJESH SINGH | April 29, 2025 1:19 AM

घाटशिला : जंगल, सुदूर, दुर्गम तीन इलाकों में मोबाइल टावर नहीं लगा, ग्रामीण समेत अनुमंडल व जिला भी परेशान

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिला दूरसंचार समिति की बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत घाटशिला अनुमंडल के माकुली, फुलझोर और भूमरो इलाकों में तुरंत मोबाइल रिपीटर टावर स्थापित करने का निर्देश दिया गया. ये तीनों क्षेत्र घने जंगलों में स्थित, सुदूर और दुर्गम हैं, जहां अब तक मोबाइल टावर नहीं लग पाया है. इससे न सिर्फ स्थानीय ग्रामीणों को, बल्कि अनुमंडल और जिला प्रशासन को भी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

बैठक में यह भी जानकारी दी गयी कि बीएसएनएल द्वारा घाघरा में प्रस्तावित 4जी टावर वन भूमि के एनओसी के अभाव में रुका हुआ है, जबकि सुंदरनगर के बारा तालसा और गुड़ाबांधा के काइमा पाथरा में चिह्नित भूमि पर एनओसी मिल चुकी है. इसके अलावा, 4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत जिले में बीएसएनएल द्वारा किये जा रहे टावर स्थापना कार्यों की समीक्षा भी की गयी. बैठक में डीडीसी के अलावे प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सह समन्वयक जिला दूरसंचार समिति चंद्रजीत सिंह, बीएसएनएल के एजीएम विनोद कुमार, मानगो के सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, गुड़ाबांधा के सीओ व अन्य अंचलों के सीओ, नगर निकाय के प्रतिनिधि समेत बीएसएनल एवं अन्य सेवा प्रदायी दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है