Jamshedpur news. इवीएम की सुरक्षा व्यवस्था एवं रख रखाव की जांच का दिये निर्देश

कीताडीह में इवीएम वेयरहाउस का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 26, 2025 6:31 PM

Jamshedpur news.

कीताडीह स्थित इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने किया. निरीक्षण के दौरान इवीएम और वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित रखरखाव, सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी निगरानी और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता व असावधानी नहीं बरती जाये, सीसीटीवी कैमरों की लगातार कार्यशीलता, रिकॉर्डिंग का समयबद्ध बैकअप संधारण तथा उसकी नियमित जांच अनिवार्य है. वेयर हाउस में दैनिक निरीक्षण रजिस्टर एवं लॉग बुक संधारण की प्रक्रिया पारदर्शी और अद्यतन रूप में हो. किसी भी परिस्थिति में अनधिकृत प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की नियमित ऑडिट, रिपोर्टिंग प्रक्रिया की समयबद्ध समीक्षा तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उच्च स्तरीय निगरानी तंत्र को सुदृढ़ करने पर बल दिया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है