Jamshedpur news. रजरप्पा तुपुनई घाट पर आज सुबह विसर्जित होंगी रामदास सोरेन की अस्थियां, 29 को घोड़ाबांधा में श्राद्धकर्म भोज की बड़ी तैयारी

श्राद्धकर्म में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री व अन्य, हवाई मार्ग से सीधा आगमन के लिए कम्पुटा मैदान में अस्थायी हेलीपैड बनकर तैयार

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 26, 2025 6:56 PM

घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में होगा श्राद्ध भोज का आयोजन, तीन हैंगर में होगी व्यवस्था

Jamshedpur news.

झामुमो के वरीय नेता सह दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की अस्थियां बुधवार की सुबह रजरप्पा तुपुनई घाट पर विसर्जित कर दी जायेगी. तुपुनई घाट में पारंपरिक रीति-रिवाज से रामदास सोरेन की अस्थियों के विसर्जन के लिए उनके पुत्र सोमेश सोरेन, रॉबिन सोरेन व परिवार के अन्य सदस्य जायेंगे. इसके अलावा पारिवारिक अभिभावक के रूप में कालीपदो गोराई भी साथ रहेंगे. बुधवार की अहले सुबह करीब दो बजे गांव के माझी बाबा व ग्रामीण पारंपरिक नियम विधि के तहत सोमेश सोरेन को अस्थियों के साथ रजरप्पा तुपुनई घाट के लिए विदा करेंगे. रजरप्पा में तुपनई घाट दामोदर और भैरवी (भेड़ा) नदियों के संगम पर स्थित एक प्रसिद्ध जलप्रपात और पवित्र तीर्थ स्थल है. भैरवी नदी यहां ऊंचाई से गिरकर दामोदर नदी में मिलती है.

उल्लेख्य है कि मंत्री रहे रामदास सोरेन की तबीयत चार अगस्त को उनके आवास पर बिगड़ गयी थी, इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 15 अगस्त की देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. दिवंगत रामदास सोरेन का अंतिम संस्कार 16 अगस्त को घोड़ाबांधा स्थित धुआं कॉलोनी में किया गया था.

स्वर्गीय रामदास सोरेन का श्राद्धकर्म 29 अगस्त को होगा. श्राद्धकर्म में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री, विशेष जनों के अलावा काफी संख्या में लोग कोल्हान से जुटेंगे. लोगों के आगमन को लेकर घोड़ाबांधा में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है. मुख्यमंत्री व राज्यपाल के आगमन को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सिटी एसपी, डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी समेत कई अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने घोड़ाबांधा का दौरा कर तैयारियों व रूट को देखा. श्राद्धकर्म को देखते हुए परिजनों और कार्यकर्ताओं ने मैदान-घर सहित विभिन्न व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने की रूपरेखा तैयार की है. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, झामुमो के केंद्रीय नेता पवन कुमार ने बताया कि लगभग तैयारियां अंतिम स्तर पर हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर कम्पुटा मैदान में अस्थायी हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है, ताकि हवाई मार्ग से सीधा आगमन सुनिश्चित हो सके. रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने ओडिशा, पश्चिम बंगाल व कोल्हान से भी काफी संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं के पहुंचने की संभावना है. श्राद्धकर्म में तीन तरह के पंडाल बनाये गये हैं, जहां लोग श्राद्धभोज ग्रहण करेंगे. वीआइपी पंडाल के अलावा बुफे व फिर गांव-समाज के लोगों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को व्यापक तैयारियों में लगने का निर्देश प्रदेश मुख्यालय से मिला है. घाटशिला की ओर से आनेवाले वाहनों का ठहराव व जमशेदपुर से आनेवाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है, ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत किसी को नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है