Jamshedpur news. अंचल कार्यालय में भू-विवादों के त्वरित निष्पादन की पहल जारी

1804 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है तथा 206 आवेदनों पर कार्रवाई जारी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 2, 2025 8:59 PM

Jamshedpur news.

नागरिकों की जमीन संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर 1-2 बजे तक अंचल कार्यालय में आवेदकों से मुलाकात कर अंचल अधिकारी उनकी समस्याएं सुनी. विभिन्न अंचलों में कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 43 आवेदनों का तत्काल निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष आठ आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. अब तक इस व्यवस्था के तहत कुल 2021 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1804 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है तथा 206 आवेदनों पर कार्रवाई जारी है. नागरिकों की भूमि संबंधी समस्याओं का यथोचित समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है