Jamshedpur news. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच स्पष्ट जानकारी जरूरी : सरयू राय

मोतीलाल स्कूल सभागार में पांच सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यावहारिक पहलुओं पर होगा संगोष्ठी का आयोजन

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 3, 2025 8:44 PM

Jamshedpur news.

शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को बिष्टुपुर गरम नाला स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के सभागार में शाम चार बजे से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यावहारिक पहलुओं पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जायेगा.कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को बिष्टुपुर में हुई बैठक में विधायक सरयू राय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में शिक्षकों और अभिभावकों के बीच स्पष्ट जानकारी हो और इसके व्यावहारिक पहलुओं के बारे में स्पष्टता हो, यह आवश्यक प्रतीत हो रहा है. सभी पहलुओं पर संगोष्ठी में गंभीरता से विचार किया जायेगा. विधायक ने कहा कि विशेष रूप से तीन शिक्षा विशेषज्ञ अलग-अलग प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर झारखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभाव के बारे में अपना आलेख प्रस्तुत करेंगे, जिन पर संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों की प्रतिक्रिया जानी जायेगी. इसके साथ ही जमशेदपुर पश्चिम और पूर्व क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा. साथ ही शिक्षा क्षेत्र में जमशेदपुर के चर्चित और पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को प्रेरणास्रोत के रूप में विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है