ICSE 10th Result : जमशेदपुर की शंभवी ने शत प्रतिशत अंक लाकर पूरे देश में किया टॉप

ICSE 10th Result : झारखंड के जमशेदपुर जिले की शंभवी जायसवाल ने पूरे देश में टॉप किया है. लोयला स्कूल की शंभवी ने शत प्रतिशत अंक लाकर पूरे देश में झारखंड का नाम रोशन किया है. शंभवी ने केवल सेल्फ स्टडी के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया है. शंभवी भविष्य में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहती हैं.

By Dipali Kumari | April 30, 2025 5:54 PM
an image

ICSE 10th Result : आईसीएसई बोर्ड (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) के 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बार झारखंड के जमशेदपुर जिले की शंभवी जायसवाल ने पूरे देश में टॉप किया है. लोयला स्कूल की शंभवी ने शत प्रतिशत अंक लाकर पूरे देश में झारखंड का नाम रोशन किया है. शंभवी ने केवल सेल्फ स्टडी के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया है.

कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहती हैं शंभवी

शंभवी जायसवाल के पिता टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं और मां मणिपाल हॉस्पिटल कॉलेज में वरिष्ठ गायनोकोलॉजिस्ट हैं. शंभवी भविष्य में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहती हैं. इसके अलावा शंभवी की पेंटिंग में भी गहरी रुची है. शंभवी ने अपनी मां को इस सफलता का खास श्रेय दिया है. उनसे बताया मां अक्सर उसके सारे डाउट को सोल्व करती थी और उसे प्रेरित करती थी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सेल्फ स्टडी कर हासिल की बड़ी सफलता

शंभवी ने बताया कि कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर ही उसने आज ये सफलता हासिल की है. उसने सेल्फ स्टडी कर परीक्षा की तैयारी पूरी की और हर एक विषय का नियमित अभ्यास किया. उसने लगातार अपनी कमियों और गलतियों को सुधारा.

घर और स्कूल में जश्न का माहौल

शंभवी जायसवाल के टॉप करने से उनके माता-पिता बेहद खुश है. लोयला स्कूल में भी जश्न का माहौल है. शंभवी के पिता ने कहा हमारी बेटी हमेशा से स्कूल में टॉप करती थी. लेकिन, शांभवी ने पूरे देश में टॉप किया है ये जानकर पहले तो हैरानी हुई फिर बेहद ख़ुशी हुई. शंभवी के शिक्षकों का कहना है कि उसने पूरे देश में टॉप कर हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand New Electricity Tariff: झारखंड में बिजली हुई महंगी, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपए, किसानों को बड़ी राहत

Maiya Samman Yojana: देवघर में आधार सीडिंग के लिए लगेगा शिविर, इस बार मौका छूटा तो नहीं मिलेंगे 2500 रुपए

Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारियों सावधान! कट जाएगा नाम, चुटकी में घर बैठे आज ही खुद ऐसे कर लें e-KYC

Next Article

Exit mobile version