HP BODHANWALA TROPHY ARNAV SINHA : अर्णव सिन्हा के शतक से जमशेदपुर की टीम जीती

जमशेदपुर की टीम ने रांची में खेले गये जेएससीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता एचपी बोधनवाला ट्रॉफी के एक मैच में सिमडेगा को 8 विकेट से हराया.

By NESAR AHAMAD | March 17, 2025 10:19 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर की टीम ने रांची में खेले गये जेएससीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता एचपी बोधनवाला ट्रॉफी के एक मैच में सिमडेगा को 8 विकेट से हराया. इस मैच के हीरो जमशेदपुर के सलामी बल्लेबाज अर्णव सिन्हा रहे. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 106 रन की शतकीय पारी खेली. सिमडेगा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में दस विकेट पर 219 रन बनाए. अश्विनी ने 63 रनों की पारी खेली. जमशेदपुर की ओर से मनीषी व सुप्रियो ने तीन-तीन विकेट लिये. चंदन मुखी को दो विकेट मिला. बारिश के कारण जमशेदपुर को 46 ओवर में 207 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. इसके जवाब में जमशेदपुर की टीम 38.4 ओवर में दो विकेट पर 209 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. अर्णव सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है