Jamshedpur News : डायरिया नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, प्रचार-प्रसार का निर्देश

Jamshedpur News : जिले में डायरिया के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने स्वास्थ्य कर्मियों को नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.

By RAJESH SINGH | August 11, 2025 1:23 AM

Jamshedpur News :

जिले में डायरिया के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने स्वास्थ्य कर्मियों को नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. इसके तहत एएनएम और एमपीडब्ल्यू को विशेष रूप से प्रचार-प्रसार में लगाया गया है, ताकि लोगों को डायरिया एवं वेक्टर जनित बीमारियों के लक्षण और बचाव के बारे में जागरूक किया जा सके. सिविल सर्जन ने बताया कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक सक्रियता दिखायी जा रही है, क्योंकि यहां से सबसे अधिक मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है. इसके अलावा, स्कूलों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भेजकर बच्चों और शिक्षकों को डायरिया व डेंगू जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि समय रहते इनके प्रसार को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है