Jamshedpur News : सीतारामडेरा में हांडी फोड़ व चम्मच गोली रेस बना आकर्षण का केंद्र

Jamshedpur News : सीतारामडेरा आदिवासी उरांव समाज प्रांगण में शुक्रवार को करमा पूजा के उपलक्ष्य में वार्षिक खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | September 6, 2025 1:15 AM

सीतारामडेरा आदिवासी उरांव समाज प्रांगण में करमा पर्व के मौके पर खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Jamshedpur News :

सीतारामडेरा आदिवासी उरांव समाज प्रांगण में शुक्रवार को करमा पूजा के उपलक्ष्य में वार्षिक खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासी-मूलवासी समाज के युवा व बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. खेलकूद में बच्चों के लिए दौड़, मेढ़क दौड़, एक पैर दौड़, युवाओं के लिए 800 मीटर दौड़, गोला थ्रो, बैलून फोड़, इन आउट, महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर रेस, हांडी फोड़, प्लास्टिक बॉल थ्रो, सुई सुता रेस, चम्मच गोली रेस आदि मनोरंजक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों के 50 मीटर दौड़ में रिषभ को प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि रोहन मोदक और अविनाश टोप्पो द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. मेढ़क रेस में प्रथम सूरज पासवान, द्वितीय- शत्रु कुमार, तृतीय- राज तिर्की, 100 मीटर दौड़ में प्रथम- हिमांशु कुजूर, द्वितीय- पीयूष साहू, तृतीय- अयंग भुईयां, एक पैर की दौड़ में प्रथम- बिरसा तिर्की, द्वितीय- रणवीर तिर्की एवं तृतीय- धीरज कुमार, 800 मीटर दौड़ में प्रथम- अनमोल तिर्की, द्वितीय- सूरज खलखो, तृतीय- तुषार टोप्पो व चतुर्थ- सनी गोप, पांचवां- करण उरांव, छठवां- आयुष खेस ने प्राप्त किया.

बालिका ग्रुप में 50 मीटर दौड़ में प्रथम- श्रद्धा मिंज, द्वितीय मनीषा तिर्की एवं तृतीय गुड़िया लकड़ा, मेढक रेस में प्रथम- रिद्धि कुमारी, द्वितीय- रूही कच्छप एवं तृतीय- पूर्वी लकड़ा, 100 मीटर दौड़ में प्रथम- इंदु तिर्की, द्वितीय- मानसी मिंज एवं तृतीय- जिया कच्छप, एक पैर दौड़ में प्रथम- पूर्वी मिंज, द्वितीय- रिया कुजूर एवं तृतीय- अर्पिता कुमारी, 100 मीटर दौड़ में प्रथम- रतना तिग्गा, द्वितीय- मिली कुजूर एवं तृतीय- मेनका केरकेट्टा, सुई सुता रेस में प्रथम- पूजा कुजूर, द्वितीय सुमन कुमारी एवं तृतीय- सुहाना कुजूर, चम्मच गोली रेस में प्रथम- सिम्मी कुजूर, द्वितीय- दिव्या खलखो एवं तृतीय- स्थान ईशा साहू को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है